शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- शाहजहांपुर। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम की ओर से नगर निगम कार्यालय में कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गरीब, असहाय और वृद्धजनों को कंबल वितरित किए गए। मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने टीम के सामाजिक कार्यों की सराहना की। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने भी इस पहल को सराहनीय बताया। एफआरसीटी जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार रावत ने कहा कि ठंड में की गई छोटी मदद भी किसी की जान बचा सकती है। प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज, मंजू देवी जिला महिला उपाध्यक्ष, राम सुधीर पाल जिला उपाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...