मऊ, अक्टूबर 31 -- मऊ, संवाददाता। फास्ट रिलीफ चैरिटेबल टीम (एफआरसीटी) उत्तर प्रदेश ने सामाजिक सरोकार की नई मिसाल पेश करते हुए बेटियों के विवाह में आर्थिक सहयोग की पहल की है। संस्था ने एक साथ आठ बेटियों के विवाह के लिए 13 लाख 95 हजार 500 रुपये की सहायता राशि उनके माता-पिता के बैंक खातों में भेजी है। संस्था के संस्थापक महेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बेटी विवाह शगुन योजना के तहत यह आर्थिक मदद पारदर्शी व्यवस्था के माध्यम से दी गई। इसमें किसी तरह का कोई बिचौलिया नहीं रहा। यह राशि एफआरसीटी से जुड़े सैकड़ों सदस्यों के छोटे-छोटे योगदान से जुटाई गई। अब तक संस्था द्वारा कुल 42 बेटियों के विवाह में लगभग 34 लाख रुपये की सहायता दी जा चुकी है। संस्था के सदस्यों का मानना है कि छोटी-छोटी मदद मिलकर बड़े बदलाव का आधार बनती हैं। कार्यक्रम के दौरान एक सदस्य ...