देवरिया, दिसम्बर 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। एफआरके चावल मिलरों को देने में मनमानी से धान खरीद की सुस्त रफ्तार पर शनिवार को दोपहर बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, डिप्टी आरएमओ व रूद्रपुर के एसडीएम ने औद्योगिक क्षेत्र उसरा बाजार स्थित फोर्टीफाइड चावल निर्माण फैक्ट्री पर छापा मारा। अफसरों ने सूची के अनुसार मंडल के मिलरों को चावल की आपूर्ति न होने पर नाराजगी जतायी तथा ठीके से आपूर्ति करने का निर्देश दिया। खाद्य विभाग से अधिकृत मिलरों को क्रय केन्द्रों से मिले धान से चावल तैयार करने में प्रति कुंतल चावल में एक किलो फोर्टीफाइड चावल मिलाया जाता है। फोर्टीफाइड चावल का मूल्य 42 रूपया किलो है। जिले में उसरा बाजार और गौरी बाजार के रैश्री में फोर्टीफाइड चावल बनाया जाता है। 100 कुंतल फोर्टीफाइड चावल तैयार होने पर उसका नमूना जांच को भेजा जाता है...