मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मोतिहारी, बाल विकास परियोजना संबंधित कार्यों की समीक्षा के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल ने डीपीओ आईसीडीएस को कड़े निर्देश दिये हैं। कहा है कि वैसे आंगनबाड़ी सेविकाएं जो एफआरएस के माध्यम से टीएचआर वितरण नहीं कर रही हैं अथवा नहीं करने के लिये किसी अन्य को भ्रमित करती हैं तो उसे विभागीय कार्रवाई के साथ चयन मुक्त करें। डीएम ने वैसे सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया गया कि जिनके यहां कार्य स्थगित है या कम मात्रा में हुआ है उनसे स्पष्टीकरण मांगे। डीपीओ आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे कम उपलब्धि वाले परियोजनाओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कार्य में प्रगति लाएं। डीएम ने शुक्रवार को जिला क्षेत्र में चलाए जा रहे पोषण पखवाड़ा की समीक्षा बैठक में निर्देश दिया। डीपीओ आईसीडीएस ने बैठक में बताया कि कुछ प्रखंडों म...