पूर्णिया, सितम्बर 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। घोटाला वाले मामले को लेकर के पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. अजय कुमार पांडेय पर एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर 2 सितंबर से पीजी के छात्र सौरभ ने विश्वविद्यालय में भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पूर्णिया कॉलेज के पीजी छात्र सौरभ कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के पूर्व प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार पांडेय ने मेरे ऊपर मार्च महीने में साजिश के तहत झूठा एफआईआर दर्ज करवाया था। पूर्णिया विश्वविद्यालय के निर्वतमान उप परीक्षा नियंत्रक व निवर्तमान परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार पांडेय का काले कारनामों जैसे कि परीक्षा परिणाम घोटाला, अंक पत्र घोटाला, मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिंग करवाकर मूल्यांकन पत्र का घोटाला, मूल्यांकन किया हुआ उत्तरपुस्...