गोंडा, मार्च 11 -- गोंडा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदवतपुर की कोयला देवी पत्नी मनीराम ने सोमवार को एसपी को शिकायत पत्र देते मारपीट के आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की। आरोप है कि 15 फरवरी को गांव के ही दबंग लोगों ने आकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की। बचाव में आई में उनकी बहू को भी मारा-पीटा। पीड़िता का कहना है कि तभी से एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर काट रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...