धनबाद, दिसम्बर 3 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। दिल्ली में प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन की मांग कर रहे एनएमओपीएस (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चार सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का विरोध शुरू हो गया है। मंगलवार को झारोटेफ के नेतृत्व में जिले के विभिन्न स्कूल और कार्यालयों में एफआईआर की प्रति जलाकर विरोध दर्ज किया गया। मौके पर महासचिव उज्जवल तिवारी, जिलाध्यक्ष जय होरो, सचिव राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष संजय गिरी, संध्या रानी, ब्रजेश भट्ट, सुबोध मंडल, प्रमोद सिंह चौधरी, कौशलेंद्र तिवारी, गौतम सहाय, विजय कुमार, शिवेश झा, राजूराम व पूजा प्रियदर्शिनी समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...