फतेहपुर, दिसम्बर 2 -- फतेहपुर। दिल्ली के जंतर मंतर की रैली के बाद एनएमओपीएस की कार्यकारिणी के चार सदस्यों के खिलाफ की गई गलत एफआईआर की निंदा करते हुए मंगलवार को अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने एफआईआर की प्रतियां फूंक कर विरोध दर्ज कराया। कहा कि सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई अनैतिक है, हमारी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को छीना जा रहा है। मंच की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक जिला संयोजक निधान सिंह की अध्यक्षता में बुलाई गई। जिसमें दिल्ली में 25 नंवबर को आयोजित रैली के बाद एनएमओपीएस की कार्यकारिणी के चार सदस्यों के खिलाफ की गई एफआईआर की निंदा की गई। विरोध में देरशाम पटेल नगर चौराहे पर एफआईआर की प्रतियां जलाई गईं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस लोकतांत्रिक देश में कोई संवैधानिक तरीके से अपनी बात भी नहीं कह पा रहा है। हेमचंद चौधरी जिला संगठन मंत्री ने कहा कि सरक...