पलामू, सितम्बर 20 -- मेदिनीनगर। नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग (सत्र 2020-22) के छात्र राहुल कुमार दुबे ने कुलपति समेत छह शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर करने के लिए झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन दिया है। जिन अधिकारियों के विरुद्ध एफआइआर करने के लिए आवेदन दिया गया है उसमें कुलपति, परीक्षा नियंत्रक, रजिस्ट्रार, डीएसडब्ल्यू आदि के नाम शामिल हैं। छात्र राहुल ने आरोप लगाया है कि उन्होंने 10 सितंबर को राज्यपाल (कुलाधिपति) से मिलकर विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों की शिकायत की थी। इसी का प्रतिशोध लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड से छेड़छाड़ की और उन्हें वाइस चांसलर गोल्ड मेडल से वंचित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...