चक्रधरपुर, दिसम्बर 31 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। रेल यात्री अब भारतीय रेलवे के निजी एप रेलआन से अनारक्षित टिकट बुकिंग कराकर 3 प्रतिशत डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं। यह सुविधा रेलवे बोर्ड ने 14 जनवरी से 14 जुलाई तक देने की घोषणा की है। रेलवे ने यह सुविधा यूपीआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड जैसे सभी डिजिटल भुगतान तरीकों पर लागू किया है। आर वॉलेट के माध्यम से टिकट बुकिंग कराने पर 3 प्रतिशत का कैश बैक की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगा। जिससे यात्री कैश लैस बुकिंग को बढ़ावा दे सकते हैं। मई माह के बाद इस सुविधा की समीक्षा के बाद प्रस्तावित सुविधा के विस्तार पर विचार किया जाएगा। आगे इस एप्लीकेशन में बदलाव भी किए जाने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...