रांची, फरवरी 8 -- रांची। कमड़े गोकुलधाम निवासी आलोक पांडेय ने एप डाउनलोड कराकर खाते से पौने 3 लाख रुपये की निकासी करने के आरोप में साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर किसी अपराधी का रेकी एप डाउनलोड करने के लिए मैसेज आया। मैसेज में एक बैंक का लोगो भी था। उन्होंने एप डाउनलोड कर उसमें बैंक की पूरी डिटेल भी दर्ज की। इसके बाद उनके खाते से दो बार में 2.75 लाख रुपये निकाल लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...