मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। एक सरकारी बैंक का एप डाउनलोड कराने का झांसा देकर कांटी के दामोदरपुर निवासी शैंलेंद्र कुमार के खाते से साइबर शातिरों ने 99 हजार रुपये की निकासी कर ली। इस संबंध में उन्होंने पहले राष्ट्रीय नेश्नल साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद कांटी थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उसे एप का पासवर्ड रिकवर करने में दिक्कत हो रही थी। इस बीच दो अंजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने एप के बारे में बताया तो लगा कि वह बैंक से बोल रहा है। इसके बाद उसने एप डाउनलोड कराया। फिर खाते से दो बार में 99 हजार रुपये उड़ा लिए। पुलिस बैंक डिटेल के आधार पर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...