पूर्णिया, मई 16 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया शहर में अधिकांश एप्रोच रोड समतल नहीं हैं, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। मरंगा के तीन मोहनी पर तो स्थिति और भी खराब है, कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके साथ ही भट्ठा बाजार के गुरुद्वारा लिंक रोड के दोनों मुहाने पर एप्रोच असंतुलित जैसा दिख रहा है और वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। कालीबाड़ी चौक पर भी मुख्य मार्ग से कालीबाड़ी की ओर जाने वाले यात्रियों अथवा वाहन चालकों को काफी दिक्कत होती है। डीलक्स चौक के पास भी ऐसी ही स्थित है। शारदा नगर के पोस्टल कॉलोनी चौक में तो एक रोड इतनी ऊंची है कि दूसरा रोड सीधे 3 फीट नीचे है। उस कारण लोगों को वाहन चलाने में असहजता महसूस होती है। यही स्थिति भट्ठा बाजार के लखन चौक पर भी देखा जा सकता है। इसके अलावा शहर के दर्जन...