सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। मेहसौल रेलवे गुमटी एलसी-56 पर आरओबी (रेल ओवर ब्रिज) एप्रोच पथ निर्माण कार्य को लेकर आजाद चौक से बाजार समिति गेट तक सड़क बंद रखने की अवधि बढ़ा दी गई है। बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आग्रह पर यह अवधि 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। इस संबंध में सदर अनुमंडल कार्यालय से संयुक्त आदेश जारी किया गया है। निर्माण कार्य के तहत सोनबरसा पथ में आरपी-1 से आरपी-8 तक गर्डर लॉन्चिंग और रिटेनिंग दीवार निर्माण किया जा रहा है। इसके कारण आजाद चौक से बाजार समिति गेट तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उल्लेखनीय है कि यह मार्ग पहले से बंद था, जिसे अब निर्माण कार्य पूरा करने के लिए अवधि विस्तार दिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण अवधि के दौरान ...