कटिहार, अगस्त 21 -- आजमनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के नेपरा तथा बुधोल मनी गांव के बीच बहियार की ओर जाने वाली सड़क पर आरसीसी पुल तो बना दिए गए परंतु एप्रोच पथ बनाने की जिम्मेदारी भूल गए। हालांकि आरसीसी पुल बनाए जाने हेतु लाखों की सरकारी राशि खर्च की गई। केवल एप्रोच पथ नहीं बनाए जाने से आरसीसी पुल बनाए जाने के उद्देश्य की पूर्ति नहीं हो पाई। सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना के तहत उक्त सड़क का निर्माण तथा आरसीसी पुल बनाए गए हैं। ग्रामीणों के अनुसार किसानों के लिए खेत का फसल लाने ले जाने हेतु उक्त सड़क का निर्माण कराए गए तथा आरसीसी पुल बनाएं गए थे। आरसीसी पुल बनाए जाने के बाद एप्रोच पथ बनाए जाने के लिए उस वक्त पंचायत के मुखिया को ग्रामीणों द्वारा लगातार कहा जाने के बाद भी अब तक उक्त सड़क पर निर्मित आर...