नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- केंद्र सरकार ने कहा है कि संचार साथी ऐप मामले में एप्पल को छोड़कर सभी कंपनियों से बात हुई थी। केंद्रीय दूर संचार राज्य मंत्री चंद्रशेखर पेम्मासानी ने मंगलवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए एक कार्यकारी समूह का गठन किया गया था। इस दौरान कंपनियों से अपना पक्ष बताने को कहा गया था। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान एप्पल एक मात्र कंपनी थी जो इसमें शामिल नहीं हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...