आगरा, जून 4 -- कर्नल्स ब्राइटलैंड स्कूल में एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग विषय के बारे में शिक्षकों को जागरुक किया गया। साथ ही कक्षाओं में इस विषय को पढ़ाने के रोचक तरीके बताए गए। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन विश्वेन्द्र सिंह ने शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने शिक्षकों को एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग से जुड़े विविध फॉर्मूले एवं ट्रिक्स से परिचित कराया। एनालिटिकल रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, लॉजिकल रीजनिंग, पैटर्न रेकग्निशन, डायस बेस्ड, क्लाक बेस्ड, मिरर इमेज एवं वाटर इमेज से जुड़े प्रश्नों को रोचक तरीके से समाधान करना सिखाया। वर्कशॉप में शिक्षकों ने न केवल एप्टीट्यूड एवं रीजनिंग की नई विधियों को सीखा, बल्कि कक्षा में लागू करने की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। कार्यशाला क...