मथुरा, नवम्बर 19 -- मथुरा। अधिवक्ता प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 8 के दो लीग मुकाबले हुए। इसमें टाइगर इलेवन एवं रॉयल स्टार एडवोकेट इलेवन ने शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। इनमें मैन ऑफ द मैच राघवेन्द्र सिंह एवं राजीव चतुर्वेदी रहे। पहले मैच में डेयर डेविल्स एडवोकेट के कप्तान उत्तम सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 118 रन बनाए। अजय जडेजा ने 30, पूर्व चतुर्वेदी ने 18 एवं सुमित रावत ने 18 रन बनाए। रॉयल स्टार के राघवेंद्र चौधरी ने 5, माधव गौतम ने 2 विकेट लिए। जबाब में रॉयल स्टार ने अंशुल भारद्वाज के 32 व देवकीनंदन टोनी के 22 रन की बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में टाइगर इलेवन के कप्तान अनिल शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने 5 विकेट पर 205 रन बनाए। इसमें सुनील यादव ने 66, राजीव चतुर्वेदी ने 43 एवं नीरव स...