मथुरा, नवम्बर 3 -- अधिवक्ता प्रीमियम क्रिकेट लीग सीजन-8 का रविवार को अचीवर एकेडमी के मैदान पर भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन के दोनों मैच में टाइगर एकादश एवं गोल्डन स्टार टीमों ने शानदार जीत दर्ज की। शुभरांभ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा सचिव शिवकुमार लवानिया, संरक्षक नंदकिशोर उपमन्यु ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले मैच में टाइगर एकादश ने बल्लेबाजी कर 7 विकेट पर 155 रन बनाए। इसमें राजीव चतुर्वेदी ने 57 व नरेश के 30 रन थे। वही राईजिंग स्टार लक्ष्य से पहले ऑलआउट हो गई। इसमें दीपक यादव ने 39 व शिवकुमार ने 26 रन बनाकर। टाइगर एकादश के संजय धनगर मैन ऑफ मैच रहे। दूसरे मैच में किंग्स एकादश ने पहले बल्लेबाजी कर ऋषि ठाकुर के 52 एवं निर्भय के 61 रन की मदद से 191 रन बनाए। जबाब में गोल्डन स्टार के सोनू सिंह ने 52 व मुईद खान ने 57...