बगहा, सितम्बर 29 -- रामनगर, संवाद सूत्र। ए पी जे अब्दुल कलाम डिग्री कॉलेज में लॉ की पढ़ाई के लिये बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया ने मान्यता प्रदान की है । रामनगर के पकड़ी महाविद्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान कॉलेज के सचिव नौशेर आलम ने बताया की एल एल बी की पढ़ाई के लिये पाच व तीन वर्षीय कोर्स के लिये बार काउन्सिल से मान्यता मिली है । शीघ्र ही महाविद्यालय में इसकी पढ़ाई शुरू कर दी जायेगी । इस मौक़े पर ट्रस्टी अतुल शंकर सिंह , पर्वेज आलम , राहुल मिश्रा , प्राचार्य उदय शंकर प्रसाद , मुखिया ई अशरफ़ समेत शिक्षक व अन्य कर्मी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...