नई दिल्ली, जून 21 -- कॉमेडी किंग कपिल शर्मा फिर एक बार 'नेटफ्लिक्स' पर लौट आए हैं। सुपरस्टार सलमान खान के साथ उनका पहला एपिसोड अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में है। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में सलमान खान के साथ ढेर सारी मस्ती हुई और साथ ही उन्होंने कई ऐसे सीक्रेट भी खोले, जिनके बारे में फैंस को कभी पता नहीं था। सलमान खान ने साल 2003 में आई उनकी कल्ट मूवी 'तेरे नाम' से अपने लुक के बारे में बताया। सलमान खान ने कहा कि उनके किरदार राधे मोहन का जो बीच की मांग वाला लुक था, वो असल में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से प्रेरित था। पूर्व राष्ट्रपति से प्रेरित था सलमान खान का लुक सलमान खान ने हंसी के ठहाकों के बीच 'तेरे नाम' में अपने लंबे बालों वाले लुक के बारे में बात करते हुए कहा, "ये जो 'तेरे नाम' का जो लुक है, वो दरअसल अब्दुल कलाम साहब...