वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी। साइबर ठगों ने एपीके फाइल भेजकर पीलीकोठी निवासी एक व्यक्ति के बैंक खाते से करीब 1.54 लाख रुपये की निकासी कर ली। भुक्तभोगी अब्दुल वहीद अंसारी ने जैतपुरा थाने में तहरीर देकर बताया कि 10 जुलाई को उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सऐप कॉल आई। कॉल करनेवाले उसने खुद को एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि बताया। कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड अपग्रेड किया जा रहा है, इस प्रक्रिया में उसकी सहायता करें। उसने एक एपीके फाइल भेजकर इंस्टाल करने के लिए कहा। ऐसा करते ही खाते से एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड से दो बार में 1 लाख 54 हजार 461 रुपये की निकासी कर ली। जैतपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...