बागपत, अक्टूबर 25 -- बड़ौत की रामा कॉलोनी निवासी व्यक्ति के मोबाइल पर एपीके फाइल भेजकर साइबर ठगों ने 2.45 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। इसका पता चलने पर पीड़ित ने साइबर थाने में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। रामा कॉलोनी निवासी कमलकांत भारद्वाज ने बताया कि गत 14 अक्तूबर को उसके मोबाइल पर एक युवक ने एचडीएफसी बैंक का कर्मी बनकर फोन किया। बातचीत में युवक ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर बैंक खाते की डिटेज भेजने की बात कहकर एपीके फाइल भेज दी। एपीके फाइल के बारे में जानकारी नहीं होने पर फोन में डाउनलोड कर ली। उसके बाद उसके मोबाइल से दो बार ऑनलाइन ट्रांजक्शन हुई। उसके बैंक खाते से एक बार में 1.30 लाख रुपये और दूसरी बार में 1.15 लाख रुपये बैंक खाते से दूसरे खाते में ट्रासंफर कर लिए गए। बैंक में शिकाय...