प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। सहायक अभियोजन अधिकारी (एपीओ) के 182 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 16 सितंबर से शुरू होंगे। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार ने शुक्रवार को संक्षिप्त विज्ञापन जारी कर दिया। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने और आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तिथि 16 अक्तूबर होगी। आवेदन में सुधार और शुल्क समाधान की अंतिम तिथि 24 अक्तूबर निर्धारित की गई है। एक जुलाई को न्यूनतम 21 और अधिकतम 40 वर्ष आयु वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 16 सितंबर को जारी होने वाले विस्तृत विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे। लोक सेवा आयोग ने तीन साल बाद यह ...