लखीमपुरखीरी, जुलाई 23 -- अजमानी पब्लिक स्कूल में महिला सशक्तीकरण पर आधारित शक्ति वन की स्थापना के लिए पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर ओपी जिंदल यूनीवर्सिटी सोनीपत से गुरमन कौर भल्ला ने पौधरोपण कर इस अभियान का शुभारंभ किया। अभियान में विद्यालय के शिक्षकों एवं महिला कर्मचारियों ने भी शिरकत किया। विद्यालय की संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक गुरजीत अजमानी ने इस अभियान की सराहना करते हुए इसे विद्यालय के भविष्य के स्थायी प्रयासों का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि एक वृक्ष एक मां की तरह होता है पोषण व छाया देने वाला। प्रधानाचार्या डॉ. मंजू पाठक ने गुरमन कौर को उनके इस प्रेरणादायक कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...