अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- रानीखेत। कमांड प्रिंसिपल्स मीट में एक बार फिर आर्मी पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया है। विद्यालय ने मध्यम वर्ग की समग्र सर्वश्रेष्ठ ट्रॉफी जीत ली है। सात नवंबर को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में मेजर जनरल नवनीत नारायण ने यह ट्रॉफी विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी को प्रदान किया। शारीरिक शिक्षक सैम हावर्ड स्मिथ भी सम्मानित किए गए। विद्यालय के अध्यक्ष कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के कमांडेंट ब्रिगेडियर संजय कुमार यादव, प्राचार्य कमलेश जोशी ने कहा कि टीम भावना से सफलता मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...