जमशेदपुर, अक्टूबर 4 -- टाटा स्टील ने अपनी नई टीम चेरो आर्चर्स के साथ आर्चरी प्रीमियर लीग (एपीएल) के पहले संस्करण में कदम रखा है। टीम की आधिकारिक किट का गुरुवार को दिल्ली में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट कॉर्पोरेट सर्विसेज डीबी. सुंदरा रामम, चीफ सीआरई मनीष मिश्रा और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी मौजूद रहे। चेरो आर्चर्स का नाम चेरो वंश से लिया गया है, जो साहस और सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है। टीम का गठन टाटा आर्चरी अकादमी की विरासत को आगे बढ़ाता है। अपने पहले मैच में चेरो आर्चर्स ने चोला चीफ्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबला खेला। हालांकि, जीत नहीं मिली, लेकिन टीम ने मजबूत संघर्ष किया। इस मैच में मैथियस फुलर्टन, कैथरीना बाउर, प्रिथिका और अतानु दास जैसे खिलाड़ियों ने शानदार कौशल का प्रदर्शन किया। टीम में भारत और विदेश...