अररिया, नवम्बर 27 -- अररिया, एक संवाददाता शुक्रवार को एपीएचसी ताराबाड़ी मैं ब्लड कैंप का आयोजन किया जायेगा। ब्लड कैंप में 18 साल से अधिक उम्र वाले कोई भी व्यक्ति आकर ब्लड दान कर सकते हैं। एपीएचसी ताराबाड़ी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मंसूर आलम ने बताया कि पीएचसी अररिया के प्रभारी डां प्रहलाद कुमार निराला के निर्देश पर शुक्रवार को ब्लड कैंप का आयोजनक किया। ब्लड जांच से पूर्व ब्लड दान करने आए व्यक्ति का कई प्रकार का जांच कर ही ब्लड लिया जाएगा। उन्हें जिला स्वास्थ्य समति द्वारा सर्टिफिकेट भी मुहैया कराया जाएगा। दान में आये सभी ब्लड का को अररिया ब्लड केम्प में रखा जायेगा। जहां उक्त ब्लड से जरुरतमंद का जान बचाया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...