औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- औरंगाबाद। नवीनगर प्रखंड के अंकोरहा गांव में एनटीपीसी बिजली परियोजना के द्वारा निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्धघाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। इस स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण एनटीपीसी ने अपने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत करवाया है। कार्यक्रम में पावर प्लांट के सीईओ एल के बेहेरा एव चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे। डीएम ने भवन का निरीक्षण किया। कहा कि यह भवन ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। सारी जरुरी सुविधाओं से उक्त इस नवनिर्मित भवन को एनटीपीसी ने बिहार सरकार को सौंप दिया है। इस नए स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण ग्रामीण समुदायों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...