भागलपुर, सितम्बर 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ इंडिया (एपीआई) के भागलपुर शाखा द्वारा शनिवार को कचहरी चौक स्थित एक होटल में कार्यशाला का आयोजन होगा। उक्त जानकारी एपीआई भागलपुर ब्रांच के सचिव डॉ. मनीष कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शाम चार बजे से आयोजित इस पल्मोनोलॉजी विषयक कार्यशाला में कोलकाता के सांस एवं छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. अरिंदम मुखर्जी, पटना के डॉ. सुधीर कुमार बतौर मुख्य ट्रेनर शामिल होंगे। वर्कशाप में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. डीपी सिंह, टीबी एंड चेस्ट विभाग जेएलएनएमसीएच के अध्यक्ष डॉ. बीरेंद्र कुमार शर्मा, मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार व एपीआई भागलपुर ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. सैय्यद अंजुम परवेज मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...