लखीसराय, जनवरी 14 -- सूर्यगढ़ा। स्थानीय बाजार में एन एच80 के मरम्मत कार्य होने से यात्रियों तथा वाहन संचालकों में खुशी देखी गई। खासकर पुरानी बाजार मोड़ पर एन एच80 पर सड़क ऊंची-नीची हो गई थी। इससे वाहनों को चलाने में परेशानी हो रही थी। कई जगह किनारे में टूट-फूट हो गई थी। गत कई दिनों से मेनटेनेंस व मरम्मत कार्य से एन एच 80 चिकनी सड़क बन गई है। प्रखंड के अन्य स्थानों पर भी एन एच 80 का मरम्मत कार्य होने से यात्रियों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...