लखनऊ, अप्रैल 19 -- लोहिया संस्थान में चल रही तीन दिवसीय ऐनस्थीसिया रिफ्ररेशर कोर्स के दूसरे दिन शनिवार को डॉ. राकेश कुमार व डॉ. मनोज त्रिपाठी ने सांस से जुड़ी दिक्कतों की जानकारी साझा की। एनेस्थीसियोलॉजी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पीजीआई के डॉ. प्रभात तिवारी ने बताया कि बीमारी के हिसाब से रोगी को बेहोशी की दवा दी जाती है। उन्होंने हृदय वाल्व से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन के दौरान बरतनी जाने वाली सावधानियां बतायी। समारोह में लोहिया संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह, डीन डॉ. प्रद्युम सिंह समेत कई चिकित्सा संस्थानों के डॉक्टर और रेजिडेंट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...