बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- जिला प्रशासन ने एसडीजी एवं एनुअल अवॉर्ड 2024-25 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अर्थ एवं संख्या अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में उत्कृष्ट कार्य कर रहे व्यक्ति, सामाजिक संगठन, संस्थाएं तथा कॉर्पोरेट सेक्टर के साथ ही 15 से 29 वर्ष के वे युवा, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, जल संरक्षण, जैव विविधता, नशा मुक्ति, नवाचार आदि क्षेत्रों में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं, पुरस्कार हेतु आवेदन कर सकते हैं। नामांकन की अंतिम तिथि पूर्व में 30 नवंबर 2025 निर्धारित थी, जिसे शासन के नवीन आदेश के अनुसार बढ़ाकर 10 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। अर्थ एवं संख्या अधिकारी ने इसे एक महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए कहा कि यह पुरस्कार राज्य में सकारात्मक सामाजिक परिवर्तन लाने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिय...