वाराणसी, नवम्बर 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कमच्छा स्थित सेंट्रल हिन्दू स्कूल में आयोजित 19वीं डॉ. एनी बेसेंट स्मृति अंतरविद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता में सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। कांटे की टक्कर में मेजबान सेंट्रल हिन्दू स्कूल ने सनबीम स्कूल वरुणा को 1-0 से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल में पहुंची सनबीम वरुणा और सीएचएस की टीमों ने प्ले ऑफ के साथ ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया। दोनों टीमों ने पहले हाफ में प्रतिद्वंद्वी को रोके रखा। दूसरे हाफ में खेल ने आक्रामक लय पकड़ी और सनबीम वरुणा ने सीएचएस के गोलपोस्ट पर कई हमले किए। सीएचएस के खिलाड़ियों ने भी कई मूव बनाकर प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बनाने के प्रयास किए मगर असफल रहे। 55वें मिनट में सीएचएस की तरफ से मोहित ने गोल दागकर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी। मैच खत्म होने तक सीएचएस 1-...