पूर्णिया, फरवरी 21 -- हरदा, एक संवाददाता।केनगर प्रखंड के गंगेली पंचायत भवन में जीपीपीएफटी का बैठक की गई। अध्यक्षता मुखिया मुन्नी देवी ने की। बैठक में ग्राम पंचायत प्लानिंग फैसिलिटी टीम उपस्थित थी। पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अवधेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि जीपीपीएफटी की बैठक में थीम संख्या 2 के तहत स्वस्थ्य पंचायत के निर्माण हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी एक वर्ष के लिए एनीमिया मुक्त पंचायत बनाया जाएगा। पंचायत की मुखिया सहित तमाम वार्ड सदस्यों की निगरानी में आशा, सेविका, सहायिका, एएनएम, विद्यालयों का शिक्षक एकजुट होकर कार्य करने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र पर वजन मशीन, प्रसव पूर्व जांच करने हेतु एएचसी टेबल और गर्भवती महिला की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए पर्दा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव पारित कि...