किशनगंज, फरवरी 26 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि किशनगंज जिले में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर गतिविधियां संचालित की जा रही है। अभियान को और गति देने के लिए आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिससे आंगनबाड़ी सेविका अपने केंद्रों पर पोषण जागरूकता बढ़ा सकें और गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं एवं छोटे बच्चों में एनीमिया की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठा सकें। प्रशिक्षण में बच्चों को संतुलित आहार में हरी सब्जियों, गुड़, दाल, और फलों को शामिल करने की सलाह दी गई। साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सही खानपान और गर्म कपड़े पहनने के निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण देकर पोषण और एनीमिया की रोकथाम पर विशेष जानकारी दी गई। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, और छोटे बच्चों में ...