पाकुड़, दिसम्बर 18 -- एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह के तहत शहरी क्षेत्र पाकुड़ में टी-4 कैंप का हुआ आयोजन पाकुड़, प्रतिनिधि। एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह के अंतर्गत शहरी क्षेत्र पाकुड़ में विद्यालयों एवं समुदाय स्तर पर टी-4 कैंप (टेस्ट, ट्रीट, टॉक एवं ट्रैक) का आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों के माध्यम से किशोर-किशोरियों एवं महिलाओं के हीमोग्लोबिन की जांच कर एनीमिया की समय रहते पहचान एवं उपचार सुनिश्चित किया जा रहा है। बताया गया कि एनीमिया भारत में एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है। जिसके कारण किशोर-किशोरियों में खून की कमी पाई जाती है। जिससे कमजोरी, थकान एवं कार्यक्षमता में कमी आती है तथा बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। वहीं गर्भवती महिलाओं में एनीमिया होने की स्थिति में गर्भस्थ शिशु के वजन एवं मस्तिष्क विकास में क...