सासाराम, नवम्बर 22 -- सासाराम। एनीमिया मुक्त भारत के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हो गया। सदर अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच में एनीमिया टूल किट से संबंधित जानकारी दी गई। इसमें कर्मियों के साथ शिक्षा व आइसीडीएस कर्मियों को प्रशिक्षित कर एनीमिया की पहचान, रोकथाम व प्रबंधन के लिए जरूरी कदमों के बारे में जानकारी दी गई। सासाराम, बिक्रमगंज, दावथ, चेनारी, काराकाट, अकोढ़ीगोला व करगहर प्रखंड के कर्मियों को शनिवार को प्रशिक्षित किया गया। डीपीसी संजीव कुमार मधुकर ने बताया कि मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा एनीमिया टूल किट के उपयोग आदि की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...