कानपुर, नवम्बर 26 -- कानपुर। एनीमिया मुक्त भारत के लिए भारत विकास परिषद ने बुधवार को नगर निगम महिला इंटर कॉलेज, तिलक नगर में शिविर लगाया। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने एनीमिया की जांच कर परामर्श दिया। औषधि वितरित की गई। शिविर में 200 से अधिक बेटियों के हीमोग्लोबिन एवं 163 महिलाओं एवं बच्चों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य की जांच की गई। शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए पर्याप्त मात्रा में चना एवं गुड़ के पैकेट वितरित किए गए। इस अवसर पर महापौर प्रमिला पाण्डेय, डॉ शालिनी मोहन, दिनेश कुमार निगम, ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, शाखा सचिव अजय मेहरोत्रा और विष्णु सहाय मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...