बस्ती, अप्रैल 9 -- बस्ती। डीएम रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई। डीएम ने 22 अप्रैल तक चलने वाले पोषण पखवाड़ा की समीक्षा की। निर्देश दिया कि गर्भावस्था से लेकर शिशु के जन्म के प्रथम दो वर्ष में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाए। गर्भवती को व्यक्तिगत काउंसलिंग, जिसमें आहार विविधता, स्तनपान और पूरक आहार प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित कराया जाए। एनिमिया की रोकथाम के लिए एनिमिया कैप एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाए। इस दौरान सीडीओ सार्थक अग्रवाल, सीएमओ डॉ. राजीव निगम, डीडीओ अजय सिंह, पीडी राजेश कुमार, एसडीएम शाहिद अहमद, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, डॉ. वीके वर्मा, समस्त बीडीओ व सीडीपीओ आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...