बदायूं, नवम्बर 21 -- बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग ने एक उपलब्धि हासिल की है। इस वर्ष विभाग को 03 पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) सीटें प्राप्त हुई हैं। यह उपलब्धि विभागाध्यक्ष के सतत प्रयासों, समर्पित संकाय सदस्यों और संस्थान में बनाए गए उच्च स्तरीय शैक्षणिक तथा शोध वातावरण का परिणाम है। कि मेडिकल कालेज को पीजी की तीन सीट मिली है। गुरुवार को एनाटॉमी विभाग को पीजी की तीन सीटें मिल गई हैं। जिस पर प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि एनाटॉमी विभाग को पीजी सीटें मिलना न केवल कॉलेज के लिए सम्मान की बात है बल्कि यह साबित करता है कि मेडिकल कालेज की शैक्षणिक गुणवत्ता लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता हमेशा गुणवत्तापूर्ण मेडिकल शिक्षा, बेहतर प्रशिक्षण वातावरण और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर रही है। एनाटॉमी जैसे...