लखनऊ, जुलाई 25 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। एनस्थीसिया विशेषज्ञों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है। ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोशी देना है। उसके साथ ही मरीजों की महत्वपूर्ण शारीरिक क्रियाओं की निगरानी भी करना होता है। किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते हैं। यह जानकारी केजीएमयू एनस्थीसिया विभाग के डॉ. मनीष कुमार सिंह ने दी। वह शुक्रवार को केजीएमयू के एनस्थीसिया विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। एमडी छात्रों को इलाज की बारीकियां भी बताई गईं। डॉ. मनीष ने कहा कि अभी तक एनस्थीसिया विशेषज्ञ केवल मरीजों को बेहोशी देते थे। अब प्रत्येक मर्ज जैसे कॉर्डियक, ब्रेन, हार्ट आदि के एनस्थीसिया विशेषज्ञ अलग होते हैं। ये खास प्रशिक्षण हासिल कर विशेषज्ञ बनते हैं। अब रोबोटिक सर्जरी में भी एनस्थीसिया विशेषज्ञ अहम भूमिका निभा रहे ह...