रांची, जून 2 -- तमाड़, प्रतिनिधि। पांच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले संचालित क्षेत्र की एकमात्र फुटबॉल लीग के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में एफसी आर्राडीह ने एनसी स्पोर्टिंग को 1-0 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। यह मुकाबला सोमवार को जीईएल चर्च आमलेशा मैदान में खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। मैच के 90 मिनट तक चले संघर्ष में एफसी आर्राडीह के स्टार खिलाड़ी परमेश्वर मुंडा ने 84वें मिनट में गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। उनके इसी एकमात्र गोल की बदौलत टीम ने 1-0 से जीत दर्ज की और अब 7 जून को फाइनल में राज स्पोर्ट्स बुंडू से भिड़ेगी। मैच के बाद परमेश्वर मुंडा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीपीएसए के संरक्षक हीरालाल दास ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वहीं रेफरी निशांत भेंगरा ने एनसी स्पोर्टिंग के तीन खिलाड़िय...