बिजनौर, नवम्बर 14 -- धामपुर रोड मोरना में देवता पीजी कॉलेज में 32 यूपी बटालियन एनसीसी धामपुर के द्वारा वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का ओपनिंग एड्रेस हुआ l ओपनिंग एड्रेस में कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सीएस भट्ट ने शिविर में आए कैडेट्स को शिविर के दौरान बेहतर ढंग से सीखने के लिए प्रेरित किया। शुक्रवार को प्रशिक्षण के दौरान कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सीएस भट्ट ने कहा कि ट्रेनिंग शिविर से कैडेट्स को संयुक्त रूप से एनसीसी के तौर तरीके तथा एनसीसी में होने वाली विभिन्न क्रियाकलापों को सीखने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही साथ एकता में अनेकता का सबक भी सीख पाते हैं। शिविर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न प्रकार के आपदाओं से कैडेट्स को अवगत कराना है। इसके लिए शिविर में लखनऊ आदि से स्पेशल टीमें पहुंचेंगी जो कैडेट्स को प्रशिक्षित करेंगे। शिविर में कैडेट्स को ...