फिरोजाबाद, अक्टूबर 29 -- टूंडला,। राम सिंह कालेज के 6 यूपी एनसीसी वाहनी द्वारा आयोजित वार्षिक योग प्रशिक्षण दिया। शिविर में कमांडर आफीसर कर्नल केके सिंह एवं डिप्टी कमांडेंट आफीसर कर्नल अजय कुमार ने शुरूआत की। उन्होंने बताया कि सभी कैडेट कैम्प के दौरान भाई चारे के साथ कैसे रह सकते हैं। 22 राइफल को कैसे चलाते है और कैसे बंद करते है इसकी जानकारी दी गई। सभी कैडेटों को अनुशासन व एकता का महत्व बताते हुए देश भक्ति की भावना का मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण गुण सिखाए। शिविर में ट्रेनिंग जेसीओ जसपाल सिंह, संतोश सिंह, उपेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, मेजर ज्ञानेश चंद्र त्रिपाठी, लेफिटनेंट केपीएस चौहान, विनी चौधरी, रीना शर्मा, राम सिंह, प्रबंधक डा डीपी सिंह, एनसीसी अधिकारी सुभाष चंद्र, सीपी सिंह व स्टाप उपस्थित रहा। आरपीएफ-जीआरपी ने चलाया चेकिंग अभियान टूं...