हल्द्वानी, मई 29 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। 78 बटालियन एनसीसी हल्द्वानी की ओर से रानीबाग में आयोजित 10 दिवसीय वार्षिक एनसीसी प्रशिक्षण शिविर का बुधवार को समापन हो गया है। इस मौके पर कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कैडेट्स को फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रिल, लीडरशिप, व्यक्तित्व विकास और अग्निवीर योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। एनडीआरएफ की ट्रेनिंग और ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी गई। कर्नल कुंदन शर्मा (सेना मेडल), एआरओ कर्नल महेश, लेफ्टिनेंट कर्नल अभिलाषा जोशी, डिप्टी कैंप कमांडेंट, सूबेदार मेजर एमएस राव, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जावेद अहमद, कैप्टन राजीव कुमार पाठक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...