महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एनसीसी 102 यूपी बटालियन की ओर से परमहंस पाल पीजी कॉलेज गुरली सिसवा बाजार में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के छठवें दिन एनसीसी गोरखपुर ग्रुप हेड क्वार्टर के ब्रिगेडियर परिमल भारती ने शिविर का निरीक्षण किया। कैडेट्स को सैन्य सेवा के लिए प्रेरित किया। कहा कि एनसीसी राष्ट्र निर्माण का सशक्त मंच है। शिविर में फायरिंग टीम के कैडेटस का फायरिंग प्रशिक्षण देखकर कैडेट्स को फायरिंग की तकनीकी जानकारी देकर प्रोत्साहित किया। शिविर में 19 कॉलेज के प्रतिभाग कर रहे 638 कैडेटों से रूबरू हुए और एनसीसी के प्रति समर्पण एकता और अनुशासन की पाठशाला में राष्ट्र सेवा के लिए जागरूक किया। ब्रिगेडियर परिमल भारती ने शिविर में विभिन्न प्लाटूनों, सब-यूनिटों तथा प्रशिक्षण प्रकोष्ठों का निरीक्षण करते हुए कैडेट्स के अनुश...