सहारनपुर, अगस्त 4 -- नकुड़ केएलजीएम इंटर कालेज में 86 यूपी वाहिनी एनसीसी की सीनियर डिवीजन की भर्ती संपन्न हुई। भर्ती में 33 बालक और 17 बालिका कैडेट का चयन किया। रविवार को विद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर कैप्टन गौरव मिश्रा ने बताया कि टेस्ट के दौरान छात्र छात्राओं की लंबाई, दौड़, सिटअप, पुशअप व लिखित परीक्षा द्वारा कैडेट्स का चयन किया। चयन समिति में बटालियन से आए नायब सूबेदार राजेंद्र सिंह, बीएचएम जगदीप सिंह, हवलदार हरप्रीत सिंह, हवलदार सोमराज सिंह, हवलदार अमनदीप सिंह और गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर आयुषी राणा रहे। चयन में सीनियर कैडेट अंशिका, वर्णिका, लवीश, विनीत सहित विद्यालय के अध्यापक अनुज कुमार, अरुण वत्स, अखिलेश द्विवेदी, अनुज सैनी आदि का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...