गाजीपुर, अगस्त 10 -- गाजीपुर (सादात)। नगर स्थित समता पीजी कॉलेज में एनसीसी में चयन हेतु अभ्यर्थियों का नामांकन 12 अगस्त को होगा। इसके लिए अभ्यर्थी अपने साथ हाईस्कूल और इंटर का अंकपत्र, आधार कार्ड, कालेज का परिचय पत्र, शुल्क रसीद और बैंक पासबुक साथ लेकर सुबह 10 बजे कालेज परिसर में उपस्थित हों। इसकी जानकारी एनसीसी अफसर कैप्टन डॉ. अशोक कुमार कुशवाहा ने बताया कि 25 छात्र और 13 छात्राओं को मिलाकर कॉलेज में कुल 38 कैडेटों का चयन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...