गाजीपुर, अगस्त 28 -- जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। हिंदू पीजी कालेज में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई। एनसीसी मुगलसराय के कमान अधिकारी कर्नल अमर सिंह की देखरेख में हुई इस प्रक्रिया में कुल 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें 82 अभ्यर्थी अंतिम रूप से चयनित हुए। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में आयोजित की गई-शारीरिक दक्षता परीक्षण, स्वास्थ्य जांच और अंत में लिखित परीक्षा। हिंदू पीजी कॉलेज के 110 व इंटर कॉलेज के 290 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। 195 छात्रों ने लिखित परीक्षा दी, जिसमें सफल हुए 82 छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। भर्ती प्रक्रिया में कड़ी सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जमानियां की मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया, जबकि पुलिस प्रशासन ...